जोगबनी, न्यूज़ वर्ल्ड संवादाता ।। भारत नेपाल सीमा से सटे फॉरबिसगंज में अर्द्ध निर्मित हवाई पट्टी के निर्माण को पूरा करने व फिर से निर्माण कार्य कर सेवा सुचारू करने की आवाज उठाएगी । भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के नेपाल प्रभाग की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति झा ने बताया कि सिमा से सटे उक्क्त हवाई अड्डे का निर्माण1962 में भारत चीन के युद्ध के वक़्त किया गया था जो 10 जून 1973 को नेपालि कांग्रेस के नेता व पूर्व प्रधनमंत्री गिरजा प्रसाद कोइराला ने राणा शाषन के खिलाफ बगावत करते हुए विमान को अपहरण करते हुए फॉरबिसगंज में उतारा था व उक्क्त मामले में शामिल भारत नेपाल के तकरीबन डेढ़ दर्जन नागरिक पर मामला दर्ज किया गया था ।
वही मंच कि नेपाल प्रभाग की अध्यक्ष झा ने उक्क्त हवाई पट्टी को चालू करने को लेकर भारत व नेपाल के विभिन्न संगठनों संचार माध्यमों से आग्रह किया है कि आगामी 20 तारीख को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हो रहे चुनावी सभा मे उक्क्त मुद्दे को ध्यानाकर्षण कराने की भी अपील की है । सिमा के नजदीक ऐतिहासिक महत्व समेटे उक्क्त हवई पट्टी के चालू होने से जहा दोनो देश के नागरिक को फायदा होगा वही नेपाल के नागरिक को अंतरराष्ट्रीय उड़ान कि दूरी भी घट जाएगी ।