CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

एकीकृत चेक पोस्ट संचालन में और लगेगा समय

फेटा GP PSA
3,009
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

जिला पदाधिकारी जोगबनी(न्यूज़ वर्ल्ड संवाददाता)  जोगबनी स्थित केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा उद्घाटन के बाद भी लम्बे अर्शे से संचालन नही होने से जोगबनी सहित सीमाँचल के जनता को जाम से रोजाना दो चार होना पड़ता है।जाम के समस्या को देखते हुए अररिया जिला पदाधिकारी बैधनाथ यादव मंगलवार को देर संध्या लैंडपोर्ट पहुचे। श्री यादव। ने कहा कि लैण्डपोर्ट के पूर्णरूपेण शुरू होने मे अभी समय है तब तक के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिल सके।

Karaiya Mai Notice Winter

उपरोक्त बाते मंगलवार की संध्या आईसीपी के सभागार मे विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित बैठक में जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ प्रसाद ने कही।उन्होंने विधिव्यवस्था का हवाला देते हुए कहा कि जाम और सडक किनारे खडी वाहनों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है।उन्होंने मीरगंज स्थित पुल का भी जिक्र करते हुए उस पर अबिलम्ब अन्डर40टन से अधिक भार वाले वाहनो के रोक की बात कहते हुए कहा कि40टन से उपर वाले वाहनों को वीरपुर के रास्ते नेपाल भेजी जाए इसके लिए आवश्यक कागजात भेज दी जाएगी।

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८
सुवर्ण gp psa
आदर्श कोतावल सामाजिक संदेश

इसके अलावे एन एच आई वालों को सडक का रिपेयरिंग वर्क अधिशीघ्र पूरा करने, नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त कराने एव बस पडाव को अबिलम्ब चालू करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावे पुलिस कप्तान धूरतश्याली, कस्टम उपायुक्त एके सिन्हा, एलपीआई प्रबंधक आरके रमण, एसएसबी के द्वितीय सेनानायक राजीव कुमार, एसडीओ रवि प्रकाश, डीएसपी मनोज कुमार उपस्थित थे।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश