

राजेश कुमार शर्मा ,ब्यूरो डेस्क
भारत मे चुनाव नतीजे के सरगर्मी व उमस भरी गर्मी के बीच इंद्र देव ने रात्रि के समय मौसम को अचानक बदल कर कुछ राहत दिया है ।गुरुवार को रात्रि ग्यारह बजे अचानक बदले मौसम ने उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत जहा दिया है वही झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिये कयामत कि रात साबित हुई है ।मिल रही जानकारी के अनुसार सीमावर्ती इलाके ही नही पूरे सीमांचल में तेज आंधी के साथ काफी तेज बारिश हो रही है वही कई मकान के टिन भी उड़ने की प्रथम सूचना आ रही है ।
