
सार्क जर्नलिस्ट फोरम के संस्थापक सदस्य प्रखर पत्रकार रामनाथ विद्रोह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार के अध्यक्ष डॉ शशि भूषण ने बताया अपूरणीय क्षति


वैशाली विहार




जिला के स्थापना काल से वैशाली की पत्रकारिता को शिखर पर पहुंचाने की मुहिम में शामिल रामनाथ विद्रोही भुलाये नहीं जा सकते उनका जाना हम सभी के लिए अपूरणीय क्षति है।
स्थानीय हाजीपुर स्थित टैगोर हाई स्कूल के प्रांगण में उनकी याद में आहूत श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुये संस्थान के निदेशक एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार के अध्यक्ष सह मानवाधिकार टुडे के सम्पादक डॉ शशि भूषण कुमार ने कही। वहीं मुख्य वक़्त के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शंकर जी किशोर ने कहा कि जिले से लेकर सार्क देशों के पत्रकारिता के इतिहास के चर्चे में इनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता रहेगा।
दुसरी तरह सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू लामा ने काठमांडू से एवं ढाका से महासचिव अब्दुल रहमान ने भी विद्रोह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर स्कूल स्कूल के सदस्यों के साथ ही पत्रकार कुंदन कुमार,आदर्श कुमार,विवेक कुमार, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह पत्रकार अशोक कुमार, उर्दू के चर्चित युवा पत्रकार शाहनवाज अता,पत्रकार अजीम अंसारी, युवा दर्शन के राहुल कुमार, पत्रकार सुधीर मालाकार,पत्रकार नसीम रब्बानी, पटना से पत्रकार पुरुषोत्तम, पत्रकार शंभू कुमार, पत्रकार भास्कर मुखर्जी, पत्रकार शक्ति सिंह, पत्रकार प्रिया सिंह ने भी अपने अपने हृदय से उनके प्रति गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें नमन किया।




