जोगबनी,(राजेश कुमार शर्मा)
भारत नेपाल सीमा से सटे प्रदेश एक के दुर्गम जिला तैहथुम के मांयगलूनग नगरपालिका के जिला अस्पताल में दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला समन्वय समिति के सभापति श्री शिव प्रसाद ढुङ्गाना ने किया व कार्यक्रम का सभापति में रोटरी क्लब बिराटनगर मिड टॉवन के अध्यक्ष थे बिसिष्ठ अतिथि में मयांगलूनग नगरपालिका के प्रमुख श्री संजय कुमार नेअपने मंतव्य में कहा दुर्गम इलाके में सेवा देने के लिये आयोजक संस्था को धन्यवाद दिया।वही मोरंग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शुरेश मान श्रेस्ठ ने स्वागत मंतव्य सहित शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला,कार्यक्रम में मोरंग चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव कृष्ण प्रसाद दाहाल,कोषाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा ने स्वास्थ्य शिविर के बारे में संबोधित किया। उक्क्त शिविर में बिराट मेडिकल टीचिंग हॉस्पिटल के 21 सदस्यी मेडिकल टीम ने शिविर में आये मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।शिविर में गईनो सम्बन्धी 161मारिज मेडिसिन 185,हड्डी रोग सम्बन्धी 304,नाक कान के सर्जरी 181व चर्म रोग तथा यौन सम्बन्धी64 ब्यक्ति ने उक्क्त शिविर में स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया।