फॉरबिसगंज, संवाददाता
अररिया जिले के जोकीहाट भंगिया पुल के निकट मंगलवार की सुबह उत्पाद विभाग ने वाहन चेकिंग के दौरान वैगन आर कार सं WB 74 H / 0841 से बंगाल निर्मित अवैध विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है । 180 लीटर शराब जब्त करने के साथ कार के चालक को किया गिरफ्तार । किशनगंज से भाया अररिया इस शराब को पूर्णिया ले जाया जा रहा था ।