CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

उर्मिला देवी के हमलावर को गिरफ्तार करे पुलिस वरना होगा आंदोलन

Pheta Chhath Shubhakamana
485
Bara Gadhi Notice winter

समस्तीपुर ,संवाददाता

Karaiya Mai Notice Winter

10 जुलाई 2019
उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर ब्रहंडा निवासी उर्मिला देवी पर जानलेवा हमला की निंदा करते हुए घटना की जाँच कर तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह, ऐपवा राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीलम देवी आदि ने की है।
नेताद्वय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उजियारपुर थाना के बैकुंठपुर ब्रहंडा निवासी हेमंत राम की पत्नी उर्मिला देवी (45) पर पड़ोसी जगदीश राम की पत्नी मीना देवी,उमेश राम की पत्नी ममता देवी, मुकेश राम की पत्नी प्रियंका देवी ने जान मारने की नियत से सिर पर राँड, डंडे आदि से हमला किया। पीड़िता का सिर बुरी तरह फट गया। दलसिंहसराय अस्पताल में ईलाज के दौरान 6 टाँके लगाकर चिकित्सक ने खून बहना बंद किया। 9 जुलाई की सुबह करीब 7 बजे की घटना का पुलिस व्यान दर्ज कर ले गई लेकिन अभी तक आरोपी पर कारबाई नहीं किये जाने से पीड़िता के परिजन दहशत के साये में जीने को मजबूर है। ऐपवा नेत्री ने बताया कि आरोपी दबंग परिवार से संबंधित है। लगातार पीड़िता को देख लेने दिखा देने की धमकी दिया जा रहा है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी कर पीड़िता की सुरक्षा की गारंटी करे अन्यथा ऐपवा आंदोलन करने को बाध्य होगी।ऐपवा सह माले नेत्री नीलम देवी ने कहा कि एफआईआर करने में टालमटोल करने से हमलावरों का मनोबल बढ़ता है।

Baiju sah