CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

ट्रक के चपेट में आने से एक युवक कि मौत

फेटा GP PSA
918
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

फॉरबिसगंज, संवाददाता
फारबिसगंज अनुमंडल के नरपतगंज एन एच 57 सड़क मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत ! पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेजा ।
बुधवार की सुबह फारबिसगंज अनुमंडल के नरपतगंज एन एच 57 पर टहलने निकले मधुरा पश्चिम के सुरेश शर्मा नामक एक व्यक्ति की मौत ट्रक के चपटे आ जाने से हो गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया है । बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतक का पुत्र भी उनके साथ था जो बाल बाल बच गया ।
मृतक मधुरा पश्चिम वार्ड संख्या 14 का निवासी है । जो पुत्र के साथ रोज की तरह बुधवार को भी टहलने निकला था । एन एच 57 पर तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आ गया । घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी गई । सूचना पर नरपतगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया । घटना के बाद
परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश