CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

पर्यावरण संतुलन मे वृक्ष का अहम योगदान होता है : थाना अध्यक्ष

Pheta Chhath Shubhakamana
793
Bara Gadhi Notice winter

जोगबनी, मेराज सिद्धकी

गुरूवार को स्थानीय थाना परिसर में नशा मुक्ति जागरूकता को लेकर थानाध्यक्ष आफताब अहमद की उपस्थिति में अन्य पुलिस कर्मियो एवं नगरवासियों ने मिलकर फलदार तथा छायादार वृक्ष लगया। इस दौरान 20 फलदार वृक्ष लगाया गया।मौके पर थानाध्यक्ष एवं अनि जीवेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के सूचनानुसार वृक्षों का नामांकन नशा विमुक्ति वृक्ष रखा गया है।

Karaiya Mai Notice Winter

वैसे भी पर्यावरण संतुलन मे वृक्ष का अहम योगदान होता है साथ ही आज के दिन एक वृक्ष लगाकर यह संकल्प लें कि नशा का सेवन नहीं करेंगे। इस मौके पर लोगों ने बताया कि आज जिस तरह से वृक्ष ड़की कटाई हो रही हैं इससे वातावरण असंतुलित होती जा रही है।जल के लिए हाहाकार मच रहा है इसके लिए वृक्षारोपण आवश्यक हो गया है।उन्होंने लोगों से नशा को करो बाय बाय,वृक्ष से करो प्यार का नारा दिया।

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हर कोई आज यह संकल्प लें कि एक वृक्ष अवश्य लगाये।इस मौके पर सअनि राजीव रंजन,रघुनंदन रविदास, मुन्सी विकास कुमार मिश्रा,नगर के मो०सफीक अंसारी, मो०इलियास, रामा यादव,चौकीदार श्याम पासवान, ललित सहित दर्जनों शामिल थे।

Baiju sah