CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

जाप छात्र परिषद ने नरपतगंज के फतेहपुर मध्य विद्यालय में पुस्तक वितरण में पैसे लेने के आरोप के बाद विद्यालय

फेटा GP PSA
1,060
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

फॉरबिसगंज, संवाददाता ।। 
गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल के नरपतगंज प्रखंड अवस्थित मध्य विद्यालय फतेहपुर में पुस्तक वितरण में शिक्षक के द्वारा कैम्प लगवाकर छात्रों से अवैध तरीके से 400 रूपया लिये जा रहे थे। जिसके बाद विद्यालय के छात्रों के द्वारा छात्र परिषद् के जानकारी मिली।

जाप छात्र परिषद् के पिठौरा पंचायत अध्यक्ष विकास मंडल एवं चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में छात्र नेता तौहिद आलम आदि विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के प्राध्यापक अरुण कुमार पासवान से मिलकर बात की तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त किताब में पैसा बच्चों से नहीं लेने को कहा ।

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८
सुवर्ण gp psa
आदर्श कोतावल सामाजिक संदेश
Karaiya Mai Notice Winter

छात्रों ने जाप नेताओं को बताया कि अब तक उनलोगों के खाते में ना तो किताब की राशि और ना ही अन्य कोई राशि मिली है ।जब छात्र नेताओं ने इस बाबत प्रधानाचार्य से जानकारी चाही तो प्रधानाचार्य टालमटोल करते रहे । प्रधानाचार्य ने कुछ ही दिनों में बच्चे के खाता में पैसा चले जाने का आश्वासन दिया ।

इस मौके पर जाप छात्र परिषद् के चंद्रशेखर ,आदेश ,सरफराज , मनोज नरपतगंज प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक दिलवर ,छात्र नेता तौहिद आलम , मनीष , मुकेश तथा अन्य छात्र-छात्राए मौजूद थे ।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश