जाप छात्र परिषद ने नरपतगंज के फतेहपुर मध्य विद्यालय में पुस्तक वितरण में पैसे लेने के आरोप के बाद विद्यालय
फॉरबिसगंज, संवाददाता ।।
गुरुवार को फारबिसगंज अनुमंडल के नरपतगंज प्रखंड अवस्थित मध्य विद्यालय फतेहपुर में पुस्तक वितरण में शिक्षक के द्वारा कैम्प लगवाकर छात्रों से अवैध तरीके से 400 रूपया लिये जा रहे थे। जिसके बाद विद्यालय के छात्रों के द्वारा छात्र परिषद् के जानकारी मिली।
जाप छात्र परिषद् के पिठौरा पंचायत अध्यक्ष विकास मंडल एवं चंद्रशेखर कुमार के नेतृत्व में छात्र नेता तौहिद आलम आदि विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के प्राध्यापक अरुण कुमार पासवान से मिलकर बात की तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त किताब में पैसा बच्चों से नहीं लेने को कहा ।
छात्रों ने जाप नेताओं को बताया कि अब तक उनलोगों के खाते में ना तो किताब की राशि और ना ही अन्य कोई राशि मिली है ।जब छात्र नेताओं ने इस बाबत प्रधानाचार्य से जानकारी चाही तो प्रधानाचार्य टालमटोल करते रहे । प्रधानाचार्य ने कुछ ही दिनों में बच्चे के खाता में पैसा चले जाने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर जाप छात्र परिषद् के चंद्रशेखर ,आदेश ,सरफराज , मनोज नरपतगंज प्रखंड उपाध्यक्ष दीपक दिलवर ,छात्र नेता तौहिद आलम , मनीष , मुकेश तथा अन्य छात्र-छात्राए मौजूद थे ।