CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

फारबिसगंज का लहसुनगंज गांव बना टापू , बहेलिया धार में बना पुल ध्वस्त , तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप्प । एक अदद नाव का अभाव !

Pheta Chhath Shubhakamana
655
Bara Gadhi Notice winter

फॉरबिसगंज, संवाददाता
परमान और पनार नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि से फारबिसगंज के लहसुनगंज में बहेलिया धार में बना पुल पानी में बह गया है । पुल के ध्वस्त होने से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। एक हजार की आबादी प्रभावित हो गया है । हलहलिया पंचायत के वार्ड संख्या-1, तिरसकुणड पंचायत के वार्ड संख्या-5 एवं लहसुनगंज समेत आधा दर्जन गांवों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग हो गया है । पूरा लहसुनगंज गांव टापू में तब्दील हो गया है । लोगों के सामने जानवरों के चारे के साथ साथ अन्य जरूरतों के सामानों की किल्लत उत्पन्न हो गई है । लगातार बारिश हो से इस इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है । लोगों की रातें अंधेरे में गुजर रही है. मोबाइल चार्ज नहीं होने के कारण लोगों का संर्पक अपने परिजनों से नहीं हो पा रहा है । परमान और पनार नदी के जलस्तर में वृद्धि से गांव में दहशत व्याप्त है । हजारों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो चुकी है । पुल के ध्वस्त होने के कारण इस गांव का संर्पक भंग होने से लोगों के ऊंचे जगहों पर जाने के लिए किसी तरह पानी में तैर कर बाहर आना पड़ रहा है । वार्ड सदस्य सरिता देवी, प्रतिनिधि धनंजय मंडल, अरविन्द मंडल, मनोज मंडल, पंकज कुमार, राहुल कुमार, पप्पू मंडल, अनिल कुमार आदि ने बताया की पानी के तेज बहाव में पुल ध्वस्त हो गया है । गांव से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है । इस समय कोई बीमार हो जाए तो गांव से बाहर निकला असंभव है । लोगों के अंचल पदाधिकारी से मांग की है कि कम से कम एक नाव की व्यवस्था की जाए ताकि लोगों का आवागमन शुरू हो सकें ।

Baiju sah