फॉरबिसगंज(संवाददाता)
भूविवाद में दो महिला सहित कई गंभीर रूप से घायल , हवाई फायरिंग , दो पुलिस हिरासत में । मामला नरपतगंज के डुमरिया जट टोला का ! फारबिसगंज अनुमण्डल के नरपतगंज थाना क्षेत्र के पलासी पंचायत स्थित डुमरिया जट टोला वार्ड 14 में मंगलवार को भूविवाद में दो पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट की घटना में मो जसीम सहित दो महिला क्रमशः बीबी जाहिदा एवं गुलशन खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं । उभय पक्ष एक दूसरे पर गोली चलाने के आरोप भी लगा रहे हैं ।
दोनों पक्ष नरपतगंज पुलिस थाने में तथा घायलों का नरपतगंज पीएसी में इलाज चल रहा है । पुलिस घटना में शामिल दोनों भाइयों क्रमशः अहमद सिपाही तथा जसीम को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । मामला पुराने भुविवाद का बताया जा रहा है । ताजा घटना को लेकर गांव व आसपास में भिन्न भिन्न अटकलों का बाजार गर्म है ।
घटना के दौरान हवाई फ़ायरिंग भी किये जाने की खबरें है । मामले की जानकारी फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार से लेकर जिला पुलिस कप्तान धूरत सायली सांवलाराम को भी दिए जाने की बातें सामने आ रही है । घटना के मूल में 15 कट्ठा पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बताया जा रहा है । इस घटना को लेकर डुमरिया जट टोला में तनाव की स्थिति बनी हुई है ।