CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

फारबिसगंज के परवाहा में मोटरसाइकिल व साइकिल के बीच टक्कर में तीन घायल !

Pheta Chhath Shubhakamana
614
Bara Gadhi Notice winter

फॉरबिसगंज, संवाददाता
रानीगंज से फारबिसगंज आ रहे मोटरसाइकिल और सायकिल के बीच परवाहा चौक के समीप टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गए । घायलों का इलाज फारबिसगंज अस्पताल में कराया गया ।
घायलों में रामपुर दक्षिण निवासी निसार पिता नजीम व कुंदन कुमार पिता युगल ऋषिदेव की हरिपुर निवासी ललन मल्लिक शामिल बताये जाते हैं । घटना शुक्रवार शाम की बतायी गई है । ग्रामीण व जदयू नेता इम्तियाज अंसारी के द्वारा घायलों को अस्पताल पहुँचाने में मदद की गई । चिकित्सकों ने घायलों को खतरे से बाहर बताया है ।

Baiju sah