CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

फारबिसगंज में गुरुवार को सम्पन्न चुनाव में चंदा जायसवाल निर्विरोध नप अध्यक्ष चुनी गयी । 08 पार्षद अनुपस्थित रहे !

Pheta Chhath Shubhakamana
837
Bara Gadhi Notice winter

फॉरबिसगंज, संवाददाता
….आखिरकार फारबिसगंज में पिछले दो माह से जारी हाईप्रोफाइल ड्रामे का हुआ अंत , चंदा जायसवाल निर्विरोध नप अध्यक्ष के पद पर हुई काबिज ! अनुमंडलीय मुख्यालय में जिला डीआरडीए निदेशक की देखरेख में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन ने चर्चित चुनाव को सम्पन्न करा लिया । कुल 17 पार्षदों ने चुनाव में हिस्सा लिया । 08 पार्षद अनुपस्थित रहे ।
इधर चुनाव परिणाम घोषणा के बाद फारबिसगंज एसडीओ रविप्रकाश ( भाप्रसे ) ने पत्रकारों से कहा की विजयी जुलस शहर में नहीं निकाली जाएगी ऐसा शपथ पत्र विजयी प्रत्याशी से लिया गया है ।

Baiju sah