![Devatal Chhath](https://www.cinnepal.com/wp-content/uploads/Devtal-shubhakamana.jpg)
फारबिसगंज में रात्रि प्रहरी ने शातिर को चोरी का असफल प्रयास करते हुए रंगेहाथ दबोचा । किया पुलिस के हवाले
![Pheta Chhath Shubhakamana](https://www.cinnepal.com/wp-content/uploads/feta-gp.jpg)
![Bara Gadhi Notice winter](https://www.cinnepal.com/wp-content/uploads/2024/07/Bara-Gadhi-Notice-Final.gif)
!
फॉरबिसगंज, संवददाता
फारबिसगंज के सब्जी मंडी में शुक्रवार के अहले सुबह निजी रात्रि प्रहरी कमल बहादुर थापा ने दिखायी दिलेरी , शातिर चोर को रंगेहाथ चोरी का असफल प्रयास करते हुए धर दबोचा , स्थानीय दुकानदारों ने पकड़े गए युवक से घंटों की सख्ती से पूछताछ , पकड़े गए चोर ने कई मामलों में संलिप्तता स्वीकार की , बार बार नाम बदल रहा है । खुद को जदिया ( सुपौल ) का रहनेवाला बता रहा है । ताबड़तोड़ चोरी की वारदात के बारे में पूछताछ करने के बाबजूद कुछ भी नहीं बताने पर थक हारकर दुकानदारों ने पकड़े गए शातिर को पुलिस को सौंपा दिया है ।
![Baiju sah](https://www.cinnepal.com/wp-content/uploads/2024/07/Messenger_creation_87266e67-cb29-48a3-8237-118d766a3566.jpeg)