CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

समान काम , समान वेतन को लेकर बिहार राज्य संघर्ष समिति की 05 सितंबर को पटना रैली की सफलता के लिये फारबिसगंज में शिक्षकों की समीक्षा बैठक आयोजित !

Pheta Chhath Shubhakamana
1,101
Bara Gadhi Notice winter

फारबिसगंज,संवाददाता
समान काम , समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 05 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में होने वाले प्रदर्शन व रैली को सफल बनाने के लिये सोमवार को फारबिसगंज थाना मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रखण्ड शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक सह प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा एक बैठक बुलाकर तैयारियों का जायजा लिया गया । बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र बिश्वास ने की ।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा गया कि 5 सितंबर को राज्य के साथ साथ प्रखण्ड के सभी शिक्षक मुँह पर काली पट्टी बांध कर पटना में आयोजित धरना प्रदर्शन में भाग लेंगे ।
राष्ट्रीय तथा राजकीय पुरस्कार के सम्मानित होने वाले शिक्षकों से भी आग्रह किया गया है कि वे पुरस्कार को बहिष्कृत करते हुए आंदोलन में पहुँचे तथा साढ़े चार लाख शिक्षक उन्हें सम्मानित करेंगे ।
मौके पर थाना मध्य विद्यालय के नए प्रधानाध्यापक उमाशंकर प्रसाद को संघर्ष मोर्चा द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अनुमंडल अध्यक्ष श्री विद्यानंद पासवान, रुस्तम अली आजाद, उमा शंकर प्रसाद, रमेश साह, सुनील कुमार, राजेश सिंह, संभू निराला, विमल कुमार, उपेन्द्र रजक, कमल किशोर, जफर इमाम, राजीव चौधरी, चंदन झा, होरेस राय, संजीव झा, सप्तमी पाल, डेजी रानी,आएशा खातून, सादिया किरण, रंजना, चन्द्र भूषण, अजित कपूर, संजी त कुमार, काली चरण आदि शिक्षक गण मौजूद थे ।

Baiju sah