बृहत मदेशी नागरिक समाज के संविधान दिवस पर बिरोध कार्यक्रम में प्रदेश संसद के स्वकीय सचिव पार्टी के बिरुद्ध युवा नेता
बृहत मदेशी नागरिक समाज के संविधान दिवस पर बिरोध कार्यक्रम में प्रदेश संसद के स्वकीय सचिव पार्टी के बिरुद्ध युवा नेता
बिराटनगर, न्यूज़ डेस्क
बिराटनगर में बृहत मदेशी नागरिक समाज व मदेशी महिला नागरिक समाज के द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर बिरोध सभा का आयोजन ट्रैफिक चोक पर किया गया जिस कार्यक्रम में सरकार में रहे समाजवादी पार्टी नेपाल के मोरंग जिले के से चुने गए एकमात्र प्रदेश सांसद जयराम यादव के स्वकीय सचिव युवा नेता राकेश रोशन यादव ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व सरकार के बिरुद्ध नारेबाजी करते रहे जबकी समाजवादी पार्टी के मोरंग जिले के तरफ से बिराटनगर के एक धर्मशाला में संविधान के ऊपर एक दिवसीय अन्तरकिरिया कार्यक्रम किया जा रहा था उसी वक़्त पार्टी के युवा नेता पार्टी के सर्कुलर को न मानते हुए जारी संविधान को विभेदकारी बताते हुए सड़क पर बिरोध करते नजर आए ऐसे में नेपाल के उप प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री उपेंद्र यादव के समाजवादी पार्टी के ऊपर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह खड़ा होता है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पार्टी के युवा नेता ही पार्टी के विचार धारा से सहमत नही है तो आम मदेशी नागरिक किस तरीके से मदेशी दल के नेता पर भरोषा करे अगर संविधान संशोधन की बात करे तो किसी जमाने मे उपेन्द्र यादव के नेरतित्व में गठित मदेशी जनाधिकार फोरम अपनी जनता अपनी भाषा अपना पुलिस कह कर सत्ता में पहुचे उपेन्द्र यादव ने कुर्शी का स्वाद चखने के बाद कभी भी अपने एजेंडे पर कायम नही रह पाए वही जिस तरीके से प्रदेश सांसद के स्वकीय सचिव राकेश रोशन यादव पार्टी के बिरुद्ध जाने का सहशिक कदम उठाया है वह दिन दूर नही जब युवा एक आन्दोलन अपने नेताओं के खिलाफ एकजुट हो कर करेंगे ।वही इस बिरोध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बृहत मदेशी नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह कुशवाहा, हीरा साह राज नारायण चौधरी ,राजपा नेता तबरेज हक ,कादिर अली,बिपुल झा,मदेशी महिला नागरिक समाज की आशा झा,मंजू मंडल,रंजू पौदार सहित अन्य थे ।