CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

बंदूक की नोंक पर व्यवसायी से लूट !

बंदूक की नोंक पर व्यवसायी से लूट !

फारबिसगंज अनुमंडल के खवासपुर के समीप बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को घायल कर बाइक सहित हजारों रुपये लुटे !

फेटा GP PSA
890
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

फारबिसगंज, संवाददाता

Karaiya Mai Notice Winter

फारबिसगंज – खवासपुर मार्ग पर तीन सशस्त्र अपराधियों ने गुरुवार की देर शाम गोलाबाड़ी के समीप बंदूक की नोंक पर व्यवसायी से बाइक सहित हजारों की लूट , व्यवसायी को किया गंभीर रूप से घायल , सिमराहा पुलिस ने घायल व्यवसायी का बयान अंकित करते हुए इलाज के लिये अस्पताल भेजा । व्यवसायी उत्तरप्रदेश का निवासी , सामान बेचकर फारबिसगंज लौटने के क्रम में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम । घटना के बाद खवासपुर हाट पर बड़ी संख्या में जमा भीड़ ने पुलिस प्रशासन से नाराजगी जाहिर करते हुए क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं और खासकर रोड क्राइम पर अंकुश लगाने की जरूरत पर बल दिया ।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश