CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

*कुष्ठ रोगियों को खाना खिलाकर तथा साथ खाकर मनाया धनतेरस।*

*कुष्ठ रोगियों को खाना खिलाकर तथा साथ खाकर मनाया धनतेरस।*

*कुष्ठ रोगियों को खाना खिलाकर तथा साथ खाकर मनाया धनतेरस।*

फेटा GP PSA
51,484
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

अररिया
महिला कल्याण समिति अररिया की सचिव सुष्मिता ठाकुर व स्नेहा सानदिल्य ने आयोजित किया कुष्ठ रोगियों के लिए भोज। मुख्य अतिथि के रूप में डीआरडीए डायरेक्टर व जिला खेल पदाधिकारी श्री शंभू कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अज़ीम उर्फ पप्पू उपस्थित रहे।

इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता व टिइटी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आफताब फिरोज,नीरज़ ठाकुर,किशन गुप्ता, छात्र नेता राहिल अज़ीज़,मोहतसीम अख्तर,नीरज कुमार,नीशु आदि समाजिक कार्यकर्ताओं ने कुष्ठ रोगियों को भोजन पड़ोसी।

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८
सुवर्ण gp psa
आदर्श कोतावल सामाजिक संदेश
Karaiya Mai Notice Winter

ज़िप अध्यक्ष आफताब अज़ीम ने कहा इस तरह के आयोजन से समाज के लोगों में खुशियों को बांटने का संदेश जाता है । डीआरडीए डायरेक्टर व ज़िला खेल पदाधिकारी ने भी आयोजक सुष्मिता ठाकुर तथा उनके टीम की प्रशंसा की। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती सुष्मिता ठाकुर ने कहा हमारे संस्था का उद्देश्य है कमजोर और नि:सहाय लोगों के साथ हर तरह से खड़ा रहने का और यथा संभव मदद पहुंचाने का हमारी संस्था जितना हो सके समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर और तैयार रहेगी।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी कुष्ठरोगियों के साथ भोजन किया। मुख्य रूप से नौशाद आलम, आफताब फिरोज, मिथुन कुमार आदि उपस्थित रहे।
फोटो ज़िप अध्यक्ष के साथ आयोजक टीम।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश