मोरंग, न्यूज़ डेस्क
बृहत मदेशी नागरिक समाज के द्वारा दीपावली के दिन घरों में दीप प्रज्वलन से पूर्व मदेश आंदोलन में शहीदों के सम्मान में आयोजित कर बिराटनगर के रोडशेस चौक पर शहीदो के नाम पर दिप प्रज्वलन कर मनाया । बृहत मदेशी नागरिक समाज के अध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह कुशवाहा ने बताया की नागरिक समाज के द्वारा शहीदो के नाम पर दीपावली के दिये जलाने से पूर्व शहीदो के सम्मान में दीप प्रज्वलित किया जाता रहा जो परंपरा को उन्होंने सुरुवात किया था वह निरन्तर जारी रहेगा ।