CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

तस्करी का 359 बोतल नेपाली शराब के साथ टाटा सफारी चार चक्का वाहन भी जप्त, तस्कर मौके से फरार।

तस्करी का 359 बोतल नेपाली शराब के साथ टाटा सफारी चार चक्का वाहन भी जप्त, तस्कर मौके से फरार।

तस्करी का 359 बोतल नेपाली शराब के साथ टाटा सफारी चार चक्का वाहन भी जप्त, तस्कर मौके से फरार।

फेटा GP PSA
1,132
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

अररिया (रंजीत ठाकुर):- दिनांक:- 28/10/ 2019 को देर रात्रि समय लगभग 1:40 बजे पथरदेवा एसएसबी बीओपी के ए एसआई सत्यपाल सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर जवानों के साथ सीमा पिलर संख्या 187 पुल के पास नेपाल से आ रहे उजला रंग का टाटा सफारी चार चक्का वाहन को रोकने के लिए जैसे ही जवानों ने रोड पर आए की जवानों को देख वाहन चालक वाहन खड़े कर भाग खड़े हुए। जब वाहन की तलाशी किया गया वाहन के अंदर 4 बोरे(359बोतल) नेपाली दिलवाले नामक शराब को पाया गया जिसे जप्त कर कैंप लाया गया। इस अभियान में एसएसबी के जवानों में वीरेंद्र कुमार, दिनेश कारानिधि , दानिश निषाद आदि जवान शामिल थे। जप्त शराब व वाहन की कागजी खानापूर्ति के बाद फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। बताया गया कि उक्त वाहन मालिक का नाम देवनारायण चौधरी है, सुपौल जिला का रहने वाला है।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश