CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

छठ पूजा के लेकर तैयारियां शुरू, बाजारों में बिकने लगी छठ पूजा सामग्री।

छठ पूजा के लेकर तैयारियां शुरू, बाजारों में बिकने लगी छठ पूजा सामग्री।

Pheta Chhath Shubhakamana
664
Bara Gadhi Notice winter

अररिया (रंजीत ठाकुर):- पूरे जिले में छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस त्यौहार को लोग बड़ी ही धूम-धाम से मनाते हैं एवं शुद्धता पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है। वहीं नहरों, नदियों एवं जलाशयों के आसपास की साफ सफाई का कार्य भी शुरू हो चुका है। प्रशासनिक व्यवस्था भी लगातार घाटों का मुआयना कर रहा है। ऐसे स्थान जहां नहरों नदियों या तालाबों की समुचित व्यवस्था नहीं है ऐसे में लोग को अस्थाई रूप से दरवाजे पर या घर के आस-पास घाट बनाकर छठ पूजा करते हैं परंतु कई स्थानों पर सामूहिक रूप से घाट बनाकर छठ पूजा की जाती है। इसी कड़ी में फुलकाहा के कुनकुन देवी उच्च विद्यालय के मैदान मैं अस्थाई घाट की खुदाई का कार्य पूरा हो चुका है एवं बोरिंग के माध्यम से जल की व्यवस्था की जाएगी। छठ व्रतियों को घाट तक आने-जाने की समुचित व्यवस्था, रोशनी, साउंड की व्यवस्था एवं लोगों को बैठने हेतु टेंट पंडाल भी लगाए जा रहे हैं। वही भगवान भास्कर की मूर्ति भी प्रशिक्षित कारीगर बलराम मंडल के द्वारा दिन रात एक कर के मूर्त रूप देने की तैयारी में है। वहीं फुलकाहा बाजार के करीब-करीब 150से 200 व्रतियों की पूरी व्यवस्था की जा रही है। सार्वजनिक रूप से फुलकाहा में पहली बार छठ पूजा की जा रही है जो सामाजिक समरसता का भी परिचायक है। सामूहिक व्यवस्था करने में उमा प्रसाद साहा, राजा रक्षित, ब्रजकिशोर राम, मनीष ठाकुर, ललित ठाकुर, संतोष साह, दीपक पोद्दार, राजकुमार पोद्दार, आदि सैकड़ों युवक कार्य को देख रहे हैं। वही- बाजारों में भी छठ पूजा सामग्री फल, फूल कपड़ा, सूप, कोनिया आदि बिकने लगे हैं एवं लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है।

Baiju sah