बसमतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाने के पुलिस लॉकअप से पूर्व में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार!
बसमतिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, थाने के पुलिस लॉकअप से पूर्व में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार!
अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया ओपी पुलिस ने कांड संख्या 438/17 का वारंटी मोहम्मद शमशाद,पिता मोहम्मद समसुल ग्राम+ पोस्ट- बसमतिया, वार्ड संख्या-11 को धर दबोचा,बसमतिया ओपी अध्यक्ष परितोष कुमार दास ने बताया की बड़ी मशक्कत से पुलिस जवानों के साथ उक्त अपराधी को पकड़ने में सफलता पाई था। उक्त अपराधी पूर्व में चरस-गांजा एवं कई अन्य मामले में आरोपी था और फरार चल रहा था। गिरफ्तार कर उक्त अपराधी को थाना हाजत के लाकर बंद कर दिया था। समयाभाव के कारण न्यायिक हिरासत में उसे अररिया जेल नहीं भेज पाया था।जो शाम में शौच के लिए लगभग 8:00 बजे अपराधी को हाजत से बाहर निकाला गया था।जैसे ही उसे वापस हाजत में हथकड़ी खोलकर अंदर करना चाहा उसी वक्त उक्त अपराधी पुलिस को धक्का देकर भाग निकला था। जो कांड संख्या599/19,धारा-224,225 आईपीसी के तहत प्राथमिकी भी दर्ज किया गया । उक्त अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी की जा रही थी विश्वस्त सूत्र से ज्ञात हुआ था कि अपराधी नेपाल में जा छिपा है। तलाश जारी था जो दिनांक:- 31/10 /2019 देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया। कागजी खानापूर्ति के बाद उक्त आरोपी को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया। जिसकी जानकारी बसमतिया ओपी अध्यक्ष परितोष कुमार दास ने दी।