।।अस्तचलगामी अर्घ्य को लेकर घाटो पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ प्रशासन भी दिखी चाक चौबंद ।।।
।।अस्तचलगामी अर्घ्य को लेकर घाटो पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ प्रशासन भी दिखी चाक चौबंद ।।।
अररिया(रंजीत ठाकुर):- जिले में
लोक आस्था के महापर्व को लेकर घाटो पर छठव्रती के भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं जिले के अररिया, फारबिसगंज, कुर्साकाटा, जोगबनी, बथनाहा, मीरगंज, सोनापुर, बसमतिया, घूरना, नरपतगंज, सहित सभी जगह के सार्वजनिक घाटों पर अस्थचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिये घाटो पर पहुँच रहे है, घाटो को छठ पर्व में विहंगम दृश्य देखते बन रही इस पर्व को लेकर जहाँ आम लोगो मे काफी उतसाह का माहौल है। वहीं जिला प्रशासन के द्वरा भी घाटो पर साफ सफाई सहित सुरक्षा के भी बेहतर इंतेजाम किये गए है जिले के डीएम एसपी सहित वरीय पदाधिकारी घाटो पर कैम्प किये है घाटो पर हर तरह से सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की गई है।वही श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को छठ पूजा की बधाई देते हुए कहा कि इस महापर्व में सूर्य की उपासना से आपसी प्रेम में मजबूती मिलती है।
इसी कड़ी में फुलकाहा थाना क्षेत्र के फुलकाहा बाजार स्थित कुनकुन देवी उच्च विद्यालय प्लस टू के मैदान में आस्था का महापर्व छठ पूजा सार्वजनिक रूप से श्रद्धालुओं ने मनाया जिसमें करीब 200 छठ व्रतियों ने भाग लिया जबकि आस्था की इस पर्व को देखने हेतु हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। वही भीड़ को देखते हुए फुलकाहा थाना अध्यक्ष हरेश तिवारी ने पुलिस वालों के साथ स्वयं निगरानी में रहे।