अररिया(रंजीत ठाकुर ):- बैरगाछी ओपी पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान अररिया-जोकीहाट मुख्य मार्ग के भंगिया पुल बैरगाछी के समीप भुटान निर्मित 129 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त किया है । सराब को अल्टो कार संख्या बीआर 1 ए एल 1419 में छुपा कर लाया जा रहा था । पुलिस ने शराब के साथ साथ सीवान जिले के गरखा थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी स्व. नरेश सिंह के पुत्र संजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए शराब में 750 एमएल के 115 बोतल, 180 एमएल के 240 बोतल पुलिस के द्वारा बताया गया है । पुलिस ने बताया कि शराब के साथ पकड़ाए कारोबारी के विरुद् करवाई कि जाएगी।