नशिली दवाओं के साथ चारपहिय वाहन व बाईक जब्त , चालक फरार ।
नशिली दवाओं के साथ चारपहिय वाहन व बाईक जब्त , चालक फरार ।
जोगबनी
एसएससी 56वीं वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानो ने गुप्त सूचना के आधार शुक्रवार को मुख्यालय बथनाहा से मीरगंज जाने के दौरान एक चार पहिया वाहन जिसका नंबर डब्लू बी 06 के 5775 व एक पल्सर बाईक जिसका नंबर बीआर 38 एल 9304 था जिसका पिछा किया तो दोनों भाग कर जोगबनी टिकुलिया बस्ती स्थित सीमा स्तंभ संख्या 180/1(62) के समीप सड़क पर वाह खड़ी कर दोनों चालक नेपाल की ओर भागने मे सफल रहा फिर एसएसबी जलाने ने कार के अंदर जांच किया तो उसमें एक बोरी मे दो सौ पीस डायलेक्स डीसी कोडिन युक्त कफसीरप बरामद किया गया तथा बाई पर एक काले रंग का बैग पाया गया तत्पश्चात चारपहिय वाहन व मोटरसाईकिल को जब्त करते हुए जोगबनी कैम्प लाया गया ।