CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित मंदिर हनुमानजी को श्रद्धालु ने चढ़ाया चांदी का छत्र।

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में स्थित मंदिर हनुमानजी को श्रद्धालु ने चढ़ाया चांदी का छत्र।

फेटा GP PSA
1,093
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

अररिया(रंजीत ठाकुर)
नेपाल के सीमावर्ती फुलकाहा में स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में बने बजरंगबली की प्रतिमा हेतु श्रद्धालु दिल्ली निवासी नीतू सिंधी ने एक किलो चांदी से निर्मित छत्र चढ़ाया।वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूरे विधि-विधान से मंदिर के पुजारी मनोज कुमार झा ने श्रद्धालु नीतू सिंधी की पूजा-अर्चना करवायी एवं उनके द्वारा चढ़ाये गए छत्र को हनुमानजी को समर्पित किया।
मंदिर के पुजारी मनोज कुमार झा ने बताया कि यहाँ सच्चे दिल से जो भी मुराद मांगी जाती है,मां अवश्य पूर्ण करती है।वहीं बजरंगबली भी बड़े कृपालु है,सबपर अपनी कृपा बरसाते हैं।
इस मौके पर गोपीचन्द बदलिया, शिव प्रसाद साहा, राजा रक्षित,अशोक कुमार बदलिया,राजू बदलिया,महेश गुप्ता के साथ ही दर्जनों महिला श्रद्धालु भी मौजूद थे।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश