CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

अररिया में जबरदस्त सड़क हादसा ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत मौके पर ही में 2 की मौत*।

अररिया में जबरदस्त सड़क हादसा ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत मौके पर ही में 2 की मौत*।

फेटा GP PSA
794
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

*अररिया( रंजीत ठाकुर)*:-

Karaiya Mai Notice Winter

अररिया कोर्ट स्टेशन रोड पर मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार का नाम इंद्रजीत मंडल बताया जा रहा है, जो वेस्ट बंगाल के रहने वाले थे, अररिया में डॉक्टर का काम किया करते था। अररिया आने के क्रम में हयातपुर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर दोनों बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
बताया जाता है कि ट्रैक्टर पर ईंट लोड था जो सामने से आ रही थी। इसी दौरान बाइक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर ओवरलोड होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें दबकर दोनों बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही अररिया RS थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना परिजनों को दे दिया गया है।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश