CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
Mukhyamantri Yojana
Devatal Chhath

राजापाकर के सौजन्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Pheta Chhath Shubhakamana
1,545
Bara Gadhi Notice winter

राजापाकर 27 जनवरी।

Karaiya Mai Notice Winter

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के सौजन्य से गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजापाकर दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर 9 महादलित टोले में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर दर्जनों महिला-पुरुष बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई। मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौरीशंकर कुमार ,डॉक्टर वाला प्रियंवदा, एएनएम गीता रानी द्वारा मरीजों की जांच की गई. एवं आयरन ,विटामिन बी कंपलेक्स, पेरासिटामोल सहित अन्य दवाइयां जरूरत के अनुसार दी गई. डॉ गौरीशंकर कुमार ने इस ठंड में विशेष सावधानी बरतने का बात कही।

तथा कहां की खानपान पर विशेष ध्यान रखें. खाने में हरी साग सब्जी फल दूध अंडे का प्रयोग करें. इससे हम स्वस्थ रहेंगे तथा ठंड का भी असर नहीं होगा. मौके पर जरूरतमंद लोगों के हिमोग्लोबिन, वजन ,बीपी आदि की जांच की गई .कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद सुल्तान ,जगलाल राय ,राजकुमार पासवान ,विकास मित्र जयंती कुमारी, सतनारायण राम, भोलाराम ,राजेश कुमार आदि उपस्थित हुए।

Baiju sah