
जाली नोट रखने के आरोप मे एक युवक गिरफ्तार, जेल।
जाली नोट रखने के आरोप मे एक युवक गिरफ्तार, जेल। जाली नोट रखने के आरोप मे एक युवक गिरफ्तार, जेल।


जोगबनी
जाली नोट रखने के आरोप मे एक युवक को जोगबनी स्थित बालुघाट के दुकानदारो ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है । मामला रविवार की है जहां गिरफ्तार आरोपी सफिकुल मोमीन उर्फ आलम जिला मालदाह कालियाचक अलीपुर गियासोमोड़ का निवासी बताया जा रहा है , के पास से पांच सौ के 9 पीस जाली नोट बरामद हुआ है तथा एक सौ के 18 पीस नोट जो जाली नही थी उसे जब्त कर लिया गया है ।बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी फारबिसगंज के जूम्मन चौक पर रह कर फेरी के काम मे कपड़ा मच्छरदानी सहित समान बेचने का काम करता था । जो रविवार को जोगबनी के बालुघाट स्थित एक कपड़ा दुकान मे शर्ट पैंट खरिदने गया था कपड़ा लेने के क्रम आरोपी ने दुकानदार को पांच सौ का नोट दिया दुकानदार को नोट जाली होने की आशंका हुई ।
