CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

हड़ताली शिक्षकों ने फारबिसगंज विधायक के आवास पर पहूंचकर दिया ज्ञापन।

हड़ताली शिक्षकों ने फारबिसगंज विधायक के आवास पर पहूंचकर दिया ज्ञापन।

फेटा GP PSA
2,045
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

अररिया

Karaiya Mai Notice Winter

फारविसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के आवास पर उनका घेराव शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई फारविसगंज के द्वारा किया गया!
इस धरना सह घेराव कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक विधानंद पासवान ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला सचिव नवीन ठाकुर उपस्थित हुए!
धरना के बाद विधायक का घेराव किया गया तथा उनको सात सूत्री मांग पत्र सौपा गया, विधायक महोदय ने विधानसभा में शिक्षकों को सभी जायज माँगों को उठाने का आश्वासन दिया!
इस कार्यक्रम में संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंडल सदस्य निर्भय कुमार केशरी, तुषार कौशिक तथा रंजय सिंह सचिव मंडल सदस्य रूस्तम अली आजाद, राजीव आनंद सक्रिय सदस्य शंकर सुमन, संजीव कुमार, शैलेश आनंद, विपिन चौधरी, विपिन आनंद, मनीष झा, आलोक कुमार, प्रवीण पाण्डेय, मणिभूषण, अविनाश कुमार, मिथुन कुमार, नीरज चौधरी, बालचंद सहनी,शोभाकांत शास्त्री, अरविंद कुमार, राजीव आनंद, राजीव चौधरी, शंकर सुमन, राहुल रंजन, अमित केशरी, दिवाकर चौरसिया, संजीव कुमार, सत्यजीत, आदित्य झा, शैलेश आनंद,चंदन कुमार नन्दन रंजीत कुमार, शंभू निराला, चंदन कुमार, हारुन जी,संजय ठाकुर, विमल सिंह, चंदन मिश्रा, संतोष झा, विजेन्दर देव, जफर इमाम, पप्पू केशरी, अमित केशरी, पवन रजक, आशीष कुमार, साइंस कुमार, अविनाश कुमार, प्रीतम वर्मा, संजय राय मनोज वर्मा, संजीव झा, सहबाज आलम, शमशाद जी, शंकर झा, नवनीत वर्मा, नीरज कुमार, सादिक आलम, लाल बहादुर प्रजापति, अनवर हुसैन, मिथुन कुमार, राम नरेश देव, पी एन सिंह प्रवीनद्र पांडे, विनोद राय, अमित कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया!

ज्ञापन देते शिक्षक
ज्ञापन देते शिक्षक

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश