CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

दिल्ली से ट्रेन पकड़कर घर आ रहा युवक दिनेश नशाखुरानी गिरोह का शिकार पहुंचा बिहार के फारबिसगंज थाना !

दिल्ली से ट्रेन पकड़कर घर आ रहा युवक दिनेश नशाखुरानी गिरोह का शिकार पहुंचा बिहार के फारबिसगंज थाना !

फेटा GP PSA
974
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

फारबिसगंज(अररिया)
गुरुवार को एक युवक भटककर फारबिसगंज थाना पहुंच गया ।युवक नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया है ।
बताते हैं की युवक का नाम दिनेश कुमार पिता विन्दा प्रसाद है । युवक उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिला के जमयोरपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है । युवक दिल्ली के पानीपत स्थित बहादुरगढ़ में पेटिंग करता था । छुट्टी लेकर ट्रैन से वापस घर लौट रहा था । रास्ते में नशाखुरानी गिरोह ने कब उसे अपना शिकार बना कर हजारों रुपये , मोबाइल और समान लूट लिए युवक को कुछ भी याद नहीं आ रहा है ।फिलवक्त पुलिस प्रशासन युवक का नशा पूर्ण रूपेण उतरने के इंतजार कर रही है । नशा उतरने के बाद हीं वस्तुस्थिति का पूर्ण पता होने के बाद अग्रेतर कारवाई करने की बात पुलिस कह रही है।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश