CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

जोगबनी थाना परिसर में शराब किया गया विनिष्टिकरण

फेटा GP PSA
1,318
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

 

Karaiya Mai Notice Winter

जोगबनी, संवाददाता

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८
सुवर्ण gp psa
आदर्श कोतावल सामाजिक संदेश

रविवार को जोगबनी थाना परिसर में फारबिसगंज अनुमंडल अधिकारी के निर्देशानुसार फारबिसगंज स्कुटिव मजिस्ट्रेट व पुलिस निरिक्षक फारबिसगंज विपिन चंद्र हासदा की सामुहिक देख रेख में 2670 लीटर देशी तथा विदेशी शराब को नष्ट किया गया । शराब के बोतलो पर बुलडोजर चलवा कर विनिष्टिकरण किया गया तथा अवशेष को गड्ढे मे डाल दिया गया । इससे पूर्व फारबिसगंज अंचल इंस्पेक्टर व मजिस्ट्रेट ने जब्त शराब की दस्तावेजों को बारीकी जांच की । वहीं जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि कुल 9 कांडों मे 2527 लीटर देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया साथ ही बथनाहा थाना से 110 लीटर , नरपतगंज थाना से 33 लीटर तथा घुरना थाना से अंग्रेजी शराब शामिल थी । इस अवसर दरोगा जीवेश ठाकुर, पंकज कुमार , नरपतगंज थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार, बथनाहा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थी ।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश