CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

कंटिनर व बाइक की आमने सामने की ठोकर से बाईक चालक की मौत ।

फेटा GP PSA
1,201
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

जोगबनी (मेराज सिद्धकी)

Karaiya Mai Notice Winter

इंडो नेपाल सीमा के समीप रानी में जोगबनी से नेपाल जा रहे मलवाहक ट्रक के ठोकर से एक युवक की मौत हो गई । वहीं मृतक की पहचान
22 वर्षीय अक्षय सिंह पिता श्रवण सिंह हरिनगर भट्टा वार्ड 15 के रूप मे हुई है। जानकारी के मुताबिक जोगबनी हाट मे अपने पिता के साथ मसाले की दुकान चलाता था जो जोगबनी से अपने घर जा रहा था इसी दौरान दुर्घटना होने की बात बताई जा रही है । बताया गया कि जोगबनी से विराटनगर जा रहे एन एल 01 डी 3690 नम्बर का ट्रक तथा बीआर 38 आर 3213 नम्बर की पल्सर मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर होने से मोटरसाइकिल चालक की घटना स्थल पर ही मृत्यु होने कि बात इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इन्सपेक्टर इन्द्र बहादुर राणा ने जानकारी दिया है । वहीं ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। तथा ट्रक चालक फरार होने कि बात बताई जा रही है।

प्रसौनी गापा सामाजिक संदेश ०७८
सुवर्ण gp psa
आदर्श कोतावल सामाजिक संदेश

इधर घटने के बाद लोगों ने प्रशासन के बिरूध जम कर बवाल काटा जोगबनी रानी मुख्य मार्ग पर लोगों ने आक्रोश जाहिर करते हुए आगजनी की प्रदर्शन कर रहे लोग रानी प्रशासन से मांग कर रहे थे कि ट्रक चालक को पुलिस आम जन के हवाले करें । जब तक प्रशासन ट्रक चालक को जनता के हवाले नहीं करती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा । रानी पुलिस लोगो को समझाने बुझाने की प्रयास कर रही थी लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे ।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश