CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

पेट्रोल पंप से बंदूक के बल पर एक लाख की लूट,अपराधियों की हरकत सीसीटीवी में कैद।

फेटा GP PSA
754
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

मधुबनी, संवाददाता
जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गांव के समीप एनएच
227 किनारे महात्मा डिजल पेट्रोल पंप पर आज सुबह लगभग 11 बजे बाईक सवार एक अपराधी ने पिस्टल के नोक पर हवा में फायर कर पेट्रोल पंप कर्मी को घायल कर लगभग एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही जयनगर डीएसपी सुमीत कुमार, जयनगर थाना अध्यक्ष सत्य नारायण सारंग, बासोपटटी थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधी की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। हालांकि डीएसपी सुमीत कुमार ने गोली फायरिंग को गलत बताया एवं अपराधी की पहचान कर लेने की पुष्टि की है। घायल पेट्रोल पंप कर्मी नवीन कुमार निराला व मनोज कुमार पाल ने बताया कि अपराधी अपना पल्सर मोटरसाइकिल लेकर पेट्रोल भरा कर पैसा मांगने पर कमर से दो पिस्टल निकाल कर दोनों कर्मी को हथेली पर बट से मार कर घायल कर दिया।एवं हवा में एक फायर कर दोनों कर्मी के पास मौजूद नगद लगभग एक लाख रुपये लूट कर फरार हो गया।घटना के कारण इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश