
सीसीए व एनआरसी के खिलाफ बहुजन क्रान्ति मोर्चा का भारत बन्द अशरदार
सीसीए व एनआरसी के खिलाफ बहुजन क्रान्तिमोर्चा का भारत बन्द अशरदार


जोगबनी (AIJC)
सीसीए व एनआरसी के खिलाफ भारत बंद का आह्वान पर बुधबार को बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले विशाल जुलूस निकालकर उग्र प्रदर्शन किया गया । जुलूस में शामिल महिला , युवा , बच्चे , बृद्ध हमे चाहिए आजादी आदि के गगनभेदी नारे लगा रहे थे ।





जुलूस नगर परिक्रमा के बाद बॉर्डर के गांधी चौक पहुच धरना व सभा मे तब्दील हुआ । सभा को दर्जनों लोगों ने संबोधित कर लाये गए नया कानून को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग किया । इससे पूर्व बंदी को ले लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदार भाइयो को अपनी अपनी प्रतिष्ठानें बंद रखने की अपील की गई थी जिसके तहत बुधवार को भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित जोगबनी बाजार पूर्णरूपेण बंद रहा ।

जुलूस में अनवर राज , बहुजन मुक्ति मोर्चा के फेकन राम , अब्दुल वाहिद ,फिरोज खान ,फिरोज अंसारी , अंजार अहमद , मोहम्मद रियाज, मोहम्मद कौशल , मोहम्मद मुजफ्फर सहित सैकड़ो लोग शामिल थे । इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में जोगबनी थाना अध्यक्ष जुलूस व सभा स्थल पर तैनात रहे ।




