CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

नेपाल के सटे पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु बैठक आयोजित करने का निर्देश *

नेपाल के सटे पंचायतों में कोरोना वायरस से बचाव हेतु बैठक आयोजित करने का निर्देश *

फेटा GP PSA
1,689
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

अररिया-(अल्लामा ग़ज़ाली) बिहार सरकार पंचायती राज विभाग के अपर सचिव हरेंद्र नाथदूबे ने पत्रांक 9प/प्र-2-2026/2014/799 के तहत अररिया जिले से सटे नेपाल के सीमा से नजदीक गांव-मोहल्ला , पंचायतों में बैठक आयोजित कर कोरोना नामक वायरस से बचने हेतु प्रत्येक पंचायतों में जिला पंचायती राज पदाधिकारी के नाम से बिहार सरकार ने पत्र निर्गत करते हुए कहा चीन में इन दिनों लगातार कोरोना नामक वायरस से हो रही मौत के वजह से अब नेपाल देश में भी वायरस फैल जाने से लोगों में भय का माहौल बना है। बिहार सरकार ने आठ जिले के डीएम को पत्र निर्गत करते हुए विभागीय आदेश का पालन करने की हिदायत दी है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी करेंगे।

जारिपत्र

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश