CIN Nepal (BSN)
Ultimate magazine theme for WordPress.
जितपुरसिमरा समाजिक संदेश
देवताल psa

जोगबनी मे अज्ञात शव मिलने से इलाके मे फैली संसनी ।

नेपालि

फेटा GP PSA
2,837
सिम्रौन्गढ़ नपा psa

जोगबनी ,

Karaiya Mai Notice Winter

रविवार की संध्या जोगबनी नगर पंचायत क्षेत्र के टिकुलिया वार्ड वार्ड नंबर 9 स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप एक 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके मे संसनी फैल गई । शव बरामद होने की खबर पर नगर के आसपास के लोगों की भीड़ लग गई । जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को दिया गया । सूचना पर पहुँची जोगबनी पुलिस ने शव को कब्जे मे अन्य कागजी प्रक्रिया मे जुट गई है ।मृतक का पहचान नही हो पाया है लेकिन मृतक के चेहरा देखने से नेपाली लग रहा था ।
मृतक को देखने के बाद यह भी अनुमान लगाया जा रहा था कि वह नित्य नशा करता हो । तथा ओवरडोज लेने के कारण उसकी मौत होने जैसा प्रतीत हो रहा था यह भी चर्चा आम थी । वही जोगबनी थाना के दारोगा जिवेश ठाकुर ने बताया कि शव की पहचान नही पाई है शव का पहचान करवाया जा रहा है ।

परवानीपुर समाजिक संदेश
कोल्हवी समाजिक संदेश